इससे पहले कि वो आरव के हाथ लग जाए
आर्यन चैप्टर 5
अब तक आपने पढ़ा आर्यन जिनी को बताता है कि वह आरव है जिसे आर्यन जिनी ने बनाया है जिनी उसे अब सब बताने की कोशिश करती है लेकिन आर्यन उसकी बात नहीं सुनता और उसे लेकर घर की तरफ बढ़ जाता है
***********************
अब आगे
आर्यन जिनी को लेकर घर आता है ,और बिना कुछ कहे अंदर चला जाता है। जीनी अपने धीमे कदमों से उसके पीछे-पीछे आ जाती है लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाए । तभी उसे आर्यन की आवाज आती है
"पूरी रात वहीं खड़े रहने का इरादा है"
आर्यन कि गुस्से भरी आवाज सुन जिनी घबरा जाती है उसे घबराता देख आर्यन उसके करीब आता है और उसकी आंखों में देखते हुए एक शातिर मुस्कान के साथ कहता है "क्या हुआ बीवी तुम किसी गैर मर्द के साथ नहीं हो , मैं पति हूं तुम्हारा" वह पति शब्द पर जोर देते हुए कहता हैं आर्यन को इतना करीब देख जिनी के दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं।
उसे हिलता ना देख आर्यन उसे गोद में उठा लेता है और कमरे में ले जाता है और बेड पर लगभग पटक देता है और उसके करीब आने लगता है । जिनी अभी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी
हां यह सच था की सामने उस पर झुका हुआ आदमी उसका पति था लेकिन उस पति से वह 11 साल दूर थी । वह आर्यन को रोकते हुए कहती हैं "मैं अभी तैयार नहीं हूं प्लीज मुझे थोड़ा वक्त दे दीजिए"
आर्यन कुछ पल खामोशी से उसकी आंखों में देखता है फिर उसके कान में थोड़ा करीब जाते हुए कहता है "तुम्हें क्या लगता है तुम्हें यहां सुहागरात मनाने के लिए लाया हूं"
फिर सीधे खड़ा होता है और जेब में हाथ डालते हुए कहता है "मेरे आगे पीछे हजारों लड़कियां घूमती हैं ,आर्यन खन्ना को तुम्हारी जरूरत नहीं है"
इतना कहकर वो बाथरूम में चला जाता है और दरवाजा बंद कर देता है । जिनी बंद दरवाजे की तरफ देखते हुए कहती है "मैंने कुछ नहीं किया है उस रात मेरी कोई गलती नहीं थी। उस हालात में एक 13 साल की लड़की और करती भी क्या"
वहीं बाथरूम में आर्यन शावर के नीचे खड़ा था, उसकी आँखे नम थी, वो खुद से ही कहता "आरव तुम्हे इतनी आसानी से नही छोड़ेगा जिन, अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है "
जिनी वही खामोश बैठी थी थोड़ी देर बाथरूम का दरवाजा खुलता है आर्यन बाहर आता है उसने अपनी कमर पर सिर्फ एक टॉवल लपेटी हुई थी
आर्यन को देख जिनी दूसरी तरफ पलट जाती है और खड़े होते हुए कहती है "यह क्या तरीका है ,आप कपड़े पहन कर नहीं आ सकते क्या"
आर्यन उसे घूरते हुए कहता है "यह मेरा रूम है मैं चाहे कपड़े पहनु या ना पहनू यह मेरी मर्जी है।"
जीनी अब गुस्से में कहती है "आप भूल रहे हैं, यह मेरा भी रूम है"
आर्यन कुछ पल खामोश रहता है फिर अपने बाल सुखाते हुए कहता है।
"हा तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है ,तुम भी अपने कपड़े उतार दो"
फिर उसके करीब जाकर धीरे से कान में कहता है "मुझे बुरा नही लगेगा"
जिनी गुस्से में उसकी तरफ पलटती है और उसे घूरते हुए कहती है
"आपको शर्म नही आती आप..."
आर्यन उसकी बात काटते हुए कहता है "बीवी मुझपे अपनी एनर्जी वेस्ट करने की ज़रूरत नही है"
तभी दरवाजे की बेल बजती है।
आर्यन जिनी की आंखों में देखते हुए कहता है
"कमरे से बाहर आने की जरूरत नहीं है ,अगर उसने तुम्हे देखा तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा"
इतना कहकर वो जाने लगता है तभी जिनी कहती है
"यूं हर रात एक नई लड़की के साथ होना आपको शोभा नहीं देता"
आर्यन को जिनी की बात सुन कर गुस्सा आ जाता है। वो झटके से पलटता है और उसे बेड पर धक्का दे देता और उसके ऊपर आ जाता है फिर उसके हाथ बेड पर दबाते हुए कहता है
"क्यूँ क्यों नहीं जा सकता मैं किसी के करीब, तुम होती कोन हो मुझे रोकने वाली"
जिनी उसकी आंखों में देखते हुए कहती हैं
"आप भूल रहे है मैं बीवी हूं आपकी, शादी हुई है हमारी"
आर्यन उसके हाथो पर अपनी पकड़ कसते हुए कहता है "उसे शादी नही मजबूरी कहते हैं, तुम मजबूरी थी मुझसे शादी करने के लिए और आज तुम मजबूर हो मेरे साथ रहने के लिए,
और एक बात यह मेरी जिंदगी है मैं चाहे जो करु तुम्हे मैंने अपनी जिंदगी में दखल देने की इजाजत नही दी है"
फिर उसकी आँखो में देखते हुए कहता है "अगर इतना ही बुरा लगता है, तो कर दो खुद को मेरे नाम, नहीं जाऊँगा फिर किसी के पास बोलो करोगी? "
जीनी खामोश रहती है, उसे जवाब ना देता देख
आर्यन उसे वही छोड़ रूम से निकल जाता है और जैसे ही दरवाजा खोलता है सामने एक खूबसूरत लड़की खड़ी थी।
आर्यन उसे अपने साथ दूसरे कमरे में ले जाता है।
आर्यन की बात जिनी से बहुत हार्ट होता है उसकी आंखों में आसूं आ जाते है। वो खुद से ही कहती है
"मेरी गलती नही थी मैने कुछ नही किया आप समझते क्यू नही हैं"
*************************
राजस्थान श्गंगानगर
यह एक बड़ी सी हवेली थी जिसे देखने से ही लग रहा था कि यहां के लोग राजघराने से हैं । वही हॉल में एक 55-60 साल का आदमी सोफे पर बैठा सामने खड़े एक 40 से 45 साल के आदमी को घूर रहा था।
कुछ देर की खामोशी के बाद वो आदमी कहता है "क्या रघुवीर तुझे मैंने कहा था ना ढूंढ उस लड़की को तु 11 साल से बस हर महीने अपनी यह मनहूस शक्ल दिखाने आ जाता है"
रघुवीर अपने हाथ जोड़ते हुए कहता है "माफ कर दीजिए सरकार मैं ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उसे ढूंढ नहीं पा रहा हूं" तभी वह आदमी कुछ सोचते हुए कहता है "वह लड़की 24 की हो गई होगी 11 साल पहले वह जाने कहां गायब हो गई और अपने साथ ही पुरखों की वसीयत भी ले गई, एक 13 साल की लड़की रणधीर मित्तल के जाल से बचकर निकल गई जिस दिन मेरे हाथ लगेगी वह उसका आखिरी दिन होगा इस दुनिया में"
फिर रघुवीर को देखते हुए कहता है "जा रघुवीर ढूंढ उसे, इससे पहले कि वह आरव के हाथ लग जाए" इतना कहकर वो उठ कर चला जाता है और एक कालकोठरी में पहुंचता है वहां बहुत अंधेरा था। वह जैसे ही वहां पहुंचता है सामने पड़े लोगों को देखने लगता है।
क्या जिनी अपने और आर्यन के बीच की गलतफहमी को मिटा पाएगी ? कौन है रणधीर और किस लड़की को ढूंढ रहा है? कौनसी वसीयत की बात कर रहा है ? रणधीर आरव से किस लड़की को मिलने से रोकने की बात कर रहा है? क्या हुआ था 11 साल पहले जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी इश्क की अनोखी दास्तान।
@छाया जी आपको मेरी कहानी पसंद आ रही है इसके लिए आपका शुक्रिया और अपने बिल्कुल सही पहचाना आर्यन ही आरव है।
वानी
Gunjan Kamal
23-Apr-2023 07:46 PM
शानदार भाग
Reply